
भविष्य में असहायों की सेवा को प्रयासरत रहेगा ट्रस्ट: डॉ अमानुल हक़
बेतिया। जिला मे शीतलहर एवं कंपकंपाती ठंढ से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। आम लोगों की सेवा करने का आनंद ही कुछ और होता है। सामाजिक संस्था मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट, बेतिया ने नया टोला व गंज 01, कालीबाग के मजबूर, गरीब, 200 लोगों के पास उनके घर पहुंच कर कंबल का वितरण किया। मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ अमानुल हक़ व निदेशक शाहीन सबा ने संयुक्त रुप से बताया कि सदस्यों द्वारा सर्वेक्षित एवं चिन्हित क्षेत्रों में जाकर जरुरतमंदों में कंबल वितरण किया जा रहा है। डॉ अमानुल हक के अनुसार प्रोग्राम को आगे बढ़ाने को प्रयासरत हैं।