Sun. Mar 23rd, 2025

जिला परिवहन पदाधिकारी व मोटरयान निरीक्षक की भारी उदासीनता के कारण प्रदूषण व दुर्घटनाएं 

बेतिया : केंद्र और राज्य सरकारें जहां एक तरफ वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सभी प्रकार की कोशिश कर रही है, तो सरकारी पदाधिकारी और कर्मी की उदासीनता व लापरवाही पश्चिम चम्पारण जिला को दिल्ली एनसीआर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यह पढ़कर, चौंक गए न आप…! चौकीए मत, यह मामला पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया का है, जहां जिला परिवहन पदाधिकारी व मोटरयान निरीक्षक की भारी उदासीनता के कारण कुमारबाग रैक पॉइंट से होकर गुजरने वाली भारी वाहनों की प्रदूषण फिटिंग का प्रमाण पत्र तो दे दिया गया है, परंतु भारी मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड उगल रही इन गाड़ियों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। ओवरलोडिंग का मामला तो पूछिए मत, खाद्यान्न के ठेकेदारों द्वारा कहा जाता है कि यह सरकारी खाद्यान्न ढोया जा रहा है, इसलिए इसका क्या पूछना? अब सवाल उठता है कि एसएफसी से ठेका लेकर माल की धुलाई करने वाले ठेकेदारों की क्या भारी छूट है, कि सडी गली ट्रको का इस्तेमाल करते हुए ओवरलोडिंग और प्रदूषण करके खाद्यान्न की धुलाई कर रहे है। इतना ही नहीं रेक पॉइंट से गुजरने वाली अन्य गाड़ियां जो कंक्रीट और सीमेंट की धुलाई करती है, उनका भी कमोबेश यही हाल है। इस बाबत जिला परिवहन पदाधिकारी ललन प्रसाद से पूछने पर अपना पल्ला झाड़ते हुए, उन्होंने कहा कि इसकी जवाबदेही मोटरयान निरीक्षक की है। मोटर यान निरीक्षक राजीव सिंह से पूछने पर उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए हम अकेले सक्षम नहीं है। इसके लिए जिला लेवल पर मजिस्ट्रेट से लेकर पूरी पुलिस बल चाहिए, तब जाकर इस पर नियंत्रण किया जा सकता है। अब सवाल उठता है कि उन सडी गली गाड़ियों का प्रदूषण और फिटिंग का प्रमाण पत्र किसने दिया, जो एसएफसी का खाद्यान्न धुलाई कर रही है और भारी मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड उगल रही है, जो पर्यावरण के लिए धीमी जहर, ग्लोब वार्मिंग का कहर है। इस बाबत एसएफसी के जिला प्रबंधक से पूछने पर उन्होंने बताया कि हमारे यहां जितनी भी गाड़ियों से माल की धुलाई की जाती है, उसकी प्रदूषण और फिटिंग का प्रमाण पत्र मेरे पास जमा है। उसके बाद भी यदि गाड़ी कसौटी पर खरी नहीं उतरकर कार्बन डाइऑक्साइड उगल रही है, तो यह मामला परिवहन विभाग का है, इसके लिए परिवहन विभाग जिम्मेवार है। पूरे प्रकरण पर नज़र डालें तो पश्चिम चम्पारण को दिल्ली एनसीआर बनाने में परिवहन विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा सकती है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply