Sun. Mar 23rd, 2025

बीपीएससी की परीक्षा में 9 वां स्थान प्राप्त कर पदाधिकारी बना मजदूर पुत्र

बेतिया : सफलता के सोपान को परिचय देने की आवश्यकता नहीं, इस लोकोक्ति को पश्चिम चम्पारण जिला के साठी थाना क्षेत्र का एक मजदूर का पुत्र आकाश कुमार ने राजपत्रित पदाधिकारी बनकर चरितार्थ किया है। आकाश कुमार ने बीपीएससी की परीक्षा में बिहार में 9 वां स्थान प्राप्त किया। आकाश कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी बना है। लौरिया प्रखंड के साठी पंचायत अंतर्गत दुमदुमवा गांव निवासी बृजेश ठाकुर का बड़ा पुत्र बीपीएससी परीक्षा में पूरे बिहार में 9 वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र ही नहीं चम्पारण को गौरवांवित किया है। मंगलवार को उसके घर पहुंचने पर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मंतोष कुमार पटेल ने उसे अंगवस्त्र से सम्मानित किया एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब राजा का बेटा ही राजा नहीं, गरीब का बेटा भी अगर सही लग्न और मन से पढ़ाई करे तो वह बहुत बड़ा पदाधिकारी बन सकता है। आज एक मजदूर का बेटा आकाश ने कर दिखाया। यह पंचायत के लिए गर्व की बात है। इस संदर्भ में आकाश ने बताया कि मेरे पिता बाहर जाकर मजदूरी करते हैं, और माता सरिता देवी गृहणी है। चार भाई में सबसे बड़ा हूं। तीन भाई छोटे हैं। जो अभी पढ़ाई कर रहे है। मेरी शिक्षा गांव के ही स्कूल दुमदुमवा से प्रारंभ हुई और स्नातक बीएचयू बनारस से किया। बीपीएससी पहली बार में ही सफलता हासिल हुई है। लेकिन यूपीएससी की तैयारी मेरा लक्ष्य है। मैं इसका श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों एवं दोस्तों को देता हूं। उन्होंने कहा कि अभिभावक शिक्षा पर पैसा खर्च करें और अपने बच्चों में विश्वास कायम रखें। बच्चा  तरक्की जरूर करेगा। वही बच्चे भी ध्यान दें कि अभिभावक मेहनत मजदूरी करके पढ़ाते है तो उसका अच्छा परिणाम दें ताकि समाज में माता-पिता का नाम रोशन हो। मौके पर शिक्षक नंदलाल कुमार तंतुवाय, रामा प्रसाद कुशवाहा, मंसूर आलम, ग्रामीण अनिल यादव, शशिकांत ठाकुर, मनजीत कुमार साहू, बाबूराम प्रसाद यादव अन्य लोग मौजूद रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply