Wed. Mar 19th, 2025

दुर्ग महिला एवं बाल विकास विभाग संघटित बाल विकास परियोजना भिलाई 2 के अन्तर्गत नगर पालिका निगम परिषद जामुल वार्ड न. 12 दुर्गा चौक  वार्ड न. लेबर कैंप जामुल आंगनबाडी केन्द्र में आंगनबाडी सहायिका के लिए 19 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। प्रोजेक्ट वर्क  अधिकारी के अनुसार संघटित बाल विकास परियोजना कार्यालय भिलाई दो वसुंधरा नगर भिलाई तीन में सीधा या जिसका पंजीकरण हुआ हो डाँक द्वारा आवेदन जमा कर सकेगें। आंगबाडी सहायिका पर के लिए कक्षा आठवी सें बोर्ड पास होना चाहिए। आवेदन के लिए आवेदिका की उम्र 18 सें 44 साल के अन्तरर्गत होनी चाहिए। और उसी गांव की होनी चाहिए।

 

Spread the love

Leave a Reply