बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत नरकटियागंज अनुमंडल स्थित 44 बटालियन एस.एस.बी. मुख्यालय नरकटियागंज ने तस्करी का 30 किलोग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। एसएसबी सूत्रों ने बताया कि सीमा चौकी – एफ समवाय-(कॉय) पचरौता क्षेत्र में गभग 2.5 कि.मी. भारत की ओर थुकाहा गांव के पास, सीमा स्तम्भ संख्या.430 के पास 13 जनवरी 2024, समय- लगभग 6.30 बजे, गुप्त सूचना पर भंगहा पुलिस के साथ स्पेशल नाका मे कार्रवाई के क्रम में .गांजा 30 किग्रा. (लगभग) एक फोर व्हिलर गाड़ी महिंद्रा जाइलो नके साथ अर्जुन भगत आयु लगभग 20 वर्ष गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अर्जुन भगत पिता शत्रुघ्न भगतग्राम-भंगाहा,, थाना-भंगाहा, पश्चिमी चम्पारण कोपुलिस थाना-भंगहा , पश्चिम चम्पारण को सौंप दिया।