भिलाई अजय जय भवानी सेवा भजन जस झांकी मंडली के तत्वावधान में दो दिवसीय छत्तीसगढ़ स्तरीय देवी जस गीत एंव झांकी का प्रोग्राम का आयोजन 20 व 21 को जनवरी को रखा गया है। प्रतियोगिता दुर्गा मैदान अर्जुन नगर वार्ड 29 कैंप 1 में बताया कि यह आयोजन का 24 वा साल है।