Wed. Mar 19th, 2025

भिलाई बंगाली समाज द्वारा इतवार को दुर्ग जिले में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दुर्ग भिलाई के 1 हजार से अधिक बच्चो ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी सें लेकर 10 वी तक के बच्चे बडे उत्साह से शामिल हुए। बच्चो नें अपनी कल्पनाओ के रंग  ड्राइंग शीट उकेरे। इस प्रतियोगिता के लिए कुल 17 सेन्टर बनाए गए थे। इन सेंटरो में एक हजार 20 बच्चो शामिल हुए। विजेता प्रतियोगियो का सम्मान ओपन एयर थियेटर सिविक सेंटर भिलाई में 23-24 जनवारी को आयोजित नेताजी सुभास  चन्द्र बोस जयंती और फूट फेस्टिवल के दिन किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply