बेतिया: रेडक्रॉस सोसाइटी बेतिया ने सनसरैया में 20 गरीब, विधवा व जरुरतमंद महिलाओं में कंबल, चावल व बिस्कुट का वितरण किया। टीम को चेयरमैन डॉ. सुशील प्रसाद चौधरी ने वाईस चेयरमैन विश्वनाथ झुनझुनवाला के नेतृत्व एवं प्रबंध समिति सदस्य अनुज कुमार के संयोजन में प्रबंध समिति सदस्य रेमी पीटर हेनरी, आजीवन सदस्य पिंकी देवी, प्रदीप केशान, अनील कुमार व कर्मी मधुरेन्द्र चौबे के साथ रवाना किया।
न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन