Sun. Mar 23rd, 2025

शराब व शराबी मामला में महिला के साथ 9 गिरफ्ता

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना की पुलिस ने विभिन्न स्थान पर छापामारी कर 10 लीटर देशी शराब बरामद किया। जिसमें एक महिला को गिरफ्तार है। गिरफ्तार महिला पुरानी बाजार धांगड़ टोली निवासी रुक्मणि देवी बताई गई है। पुलिस को देखकर भाग रहे युवकों में देवीस्थान मुहल्ला के सुरेश चौधरी, वर्मा चौक के कृष्णा महतो, प्रकाशनगर के अमित पटेल, सुमन विहार के गुड्डू प्रसाद गुप्ता, पुरानी बाजार के रामू पासवान, अरुण महतो, करीमन महतो व थाना के सामने के अखिलेश पासवान को पुलिस ने दबोच लिया और जांच के क्रम में शराब की पुष्टि उपरांत न्यायालय को सुपुर्द किया। पुनि सह थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव के अनुसार महिला समेत गिरफ्तार सभी  के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम अंतर्गत एफआईआर अंकित कर न्यायालय भेज दिया गया है। आश्चर्य इस बात पर होता है कि बिहार में पूर्ण शराबंदी है, तो शराबी कहां से आते हैं। पूर्ण शराब बंदी है, पुलिस चुस्त दुरुस्त है, तो शराब की बिक्री हास्यास्पद है। सरकार और सरकार की पुलिस झूठी है अथवा शराब के आरोपी झूठे हैं……।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply