आवेदन की अन्तिम तिथि 2 जनवरी 2023 निर्धारित

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला में गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण योजना अंतर्गत कुश्ती, भारोतोलन एवं एथलेटिक्स प्रशिक्षक/ट्रेनर के लिए जिला प्रशासन ने आवेदन आमंत्रित किया है। अपर मुख्य सचिव कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना के पत्रांक 1940 दिनांक 21 नवम्बर 2023 के आलोक में महानिदेशक -सह- मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना की अध्यक्षता में दिनांक 21 दिसम्बर 2023 को आहुत बैठक के क्रम में गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र योजना अंतर्गत पश्चिम चम्पारण जिला के नगर भवन परिसर स्थित -खेल – सह- व्यायामशाला भवन सह- जिला खेल कार्यालय बेतिया में खेल विधा कुश्ती एवं भारोतोलन तथा उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुमरी सेमरी प्रखंड गौनाहा में एथलेटिक्स खेल विधा के गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्र की स्वीकृति विभाग ने प्रदान किया है। उपर्युक्त तीनों विधाओं के प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण देने के लिए तीन अतिकुशल प्रशिक्षको का चयन किया जाना है। सभी पश्चिम चम्पारण जिला के प्रशिक्षण केन्द्र के निकटवर्ती क्षेत्र के इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 02 जनवरी 2024 तक आवेदन पत्र नगर भवन स्थित खेल- सह-व्यायाशाला भवन- सह- जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय बेतिया में जमा कर सकते हैं। प्रशिक्षक के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट किसी भी संकाय में उत्तीर्ण एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जूनियर या सीनियर स्तर के खेल प्रतियोगिता में सहभागिता होनी चाहिए। भारतीय खेल प्राधिकरण अंतर्गत राष्ट्रीय खेल संस्थान से छः सप्ताह का सर्टिफिकेट कोर्स वाले आवेदक को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र के लिए चयनित प्रशिक्षक को श्रम संसाधन विभाग निर्धारित अतिकुशल सरकारी दैनिक कर्मियों के अद्यतन पारिश्रमिक राशि भुगतेय होगा। चयनित प्रशिक्षक नियमित कर्मी नहीं माने जाएंगे। संविदा व नियमित कार्य के आधार पर नियुक्ति का दावा करने के पात्र नहीं माने जाएंगे।
Post Views: 135