पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक कमरे में मिली युवती की लाश दूसरी जगह नाला से मिला युवक का शव। पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों से शव बरामद किया गया है। बरामद शव में एक डेड बॉडी युवती की और दूसरा युवक का बताया गया है। युवती मुस्कान (21 वर्ष), जबकि युवक मो. इरकाचन (35 वर्ष) बताए गए हैं। दोनों मृतक मुजफ्फरपुर जिला के निवासी बताए गए हैं। मृत युवक का चेहरा (ऊपर का भाग) झुलसकर, चेहरा बिल्कुल काला पड़ा दिखा, युवक का शव छोटी पहाड़ी के नाला से बरामद किया गया, जबकि युवती का शव बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के एक कमरे से बरामद किया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया है। मुस्कान के चाचा प्रभात सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात मुस्कान ने फोन पर उनसे, मौसी और बहन से बात किया। उसने बताया कि आज घर आ रही है, घर द्वार देखते रहियेगा। उन्होंने बताया कि किसी पर शक नहीं है। घर से कहकर निकली कि मामा का लड़का है, भाभी है पटना में उसी से मिलने जा रही है। हमलोगों को इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है कि किससे मिलने जाती थी। दो महीने पहले घर से निकली, लगातार हम लोगों से बातचीत होती रही। मुस्कान के पिता के समय भाइयों के बीच बंटवारा हो गया। मुस्कान के चाचा प्रभात सिंह ने फॉर्मलिटी पूरा कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव ले आए, फिर दो तीन दिन बाद उन्हें पटना बुलाया गया है। मृतक मुस्कान कुमारी (21 वर्ष) मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत गायघाट थाना क्षेत्र की बताई गई। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को पुलिस ने शव सौंप दिया है। पटना अगमकुआं के एएसआई रामायण पासवान ने बताया कि युवती 15-20 दिनों से बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में किराए पर रूम लेकर एक युवक के साथ रहती रही, प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का ही मामला प्रतीत हो रहा है। मकान मालिक के मुताबिक हसबैंड वाइफ बताकर ही दोनों ने कमरा लिया, लेकिन वे पति-पत्नी नहीं थे। युवती की मौत के बाद से ही युवक फरार है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। बहरहाल, पटना पुलिस अलग-अलग कोण से मामले में अनुसंधान कर रही है। मृतक के परिजनों को दो-तीन दिनों के बाद पटना बुलाया गया है। अब देखना यह है कि उपर्युक्त मामला में नया खुलासा क्या होता है।