Wed. Mar 19th, 2025

सही समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड, सगुना मोड़ चौकी में रखीं 5 रायफल..200 जिंदा कारतूस जले 

एस एन श्याम/अनमोल कुमार की रपट

पटना : बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार दोपहर दानापुर थाना की सगुना मोड़ चौकी में भीषण आग लगी। जिससे चौकी में मौजूद जवानों में अफरा तफरी मच गई। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन वो जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक पुलिस चौकी जलकर राख हो गई। इस दौरान आसपास की ट्रैफिक को रोक दी गई।

आग की उठती लपटें देख आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। पुलिस चौकी के अंदर रखीं 5 रायफल और 200 कारतूस भी खाक हो गए। पुलिसकर्मी जब आग बुझाकर अंदर गए तो उन्होंने देखा कि हथियार के सिर्फ ढांचे ही बचे हैं। उसे निकालकर थाना पहुंचाया गया। घटना के सम्बंध ने सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार ने बताया की शॉर्ट सर्किट के चलते सगुना मोड़ पुलिस चौकी में आग लगी। जिसके बाद फायर विभाग के पदाधिकारियों को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच आग पर काबू पा चुकी है। किसी तरह के जानमाल की  क्षति नहीं हुई है। दो रायफल की जलने की बात सामने आ रही है, जांच के बाद जानकारी दी जाएगी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply