Sun. Mar 23rd, 2025
बेतिया । पश्चिम चम्पारण जिला के उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुमारबाग से नवम् वर्ग का छात्र विद्यालय से लापता हो गया। उसके परिवार ने फिरौती के लिए अपहरण का मामला बताया। उसके पिता के अनुसार उसी दिन संध्या लगभग 19:00 बजे अपहृत के पिता के मोबाईल पर फोन कर 20,00,000/- (बीस लाख) रूपये फिरौती की माँग की गयी। फिरौती की राशि नहीं देने और पुलिस को सूचना नहीं देने की धमकी दी गयी। अन्यथा उनके पुत्र की हत्या करने की धमकी भी दी गयी। जिसकी सूचना कुमारबाग ओपी को उसी दिन रात लगभग 20:30 बजे प्राप्त हुई, जिसके आधार पर चनपटिया (कुमारबाग ओपी) थाना कांड सं. 631/23 दिनांक 11 अक्टूबर 2023 धारा-363 / 384 (ए) भादवि दर्ज कर अपहृत छात्र की बरामदगी के लिए अग्रेतर कार्रवाई प्रारंभ की गयी।  जिसमें विद्यालय के कुछ लड़को द्वारा अपहृत छात्र को करीब 13:00 – 13:30 बजे विद्यालय के चाहरदिवारी से कुदकर किसी के साथ जाते हुए देखने की बात बताई गयी। उपर्युक्त जानकारी डी अमरकेश पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान दिया और कहा कि अपहृत छात्र की अविलम्ब बरामदगी एवं कांड के सफल उदभेदन के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसने तकनीकी अनुसंधान के पश्चात् संदिग्ध ताहिर अंसारी, पिता-नूर हसन अंसारी, रायधुरवा थाना मनुआपुल ओपी, जिला पश्चिम चम्पारण बेतिया से पूछ-ताछ किया गया। जिसकी निशानदेही पर घटना में संलिप्त. रौशन कुमार, उम्र-19 वर्ष, पिता जनक महतो, राम कुमार उम्र 22 वर्ष, पिता मनोज महतो, राजबली साह, उम्र 19 वर्ष, पिता नन्द किशोर साह तीनों कुड़वा मठिया, थाना कुमारबाग ओपी, जिला प चम्पारण, बेतिया को फिरौती मांगने में प्रयुक्त सीम एवं मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया एवं  किशोरों (नाबालिग लड़के) को विधिनिरूद्ध किया गया। उपर्युक्त गिरफ्तार व्यक्तियों से गहन पूछताछ करने पर उनके स्वीकार किया गया। अपहृत छात्र की उसी दिन को लगभग 15:00 बजे हत्या कर दी गयी। शाम में छात्र के पिता से रंगदारी की मांग की गयी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार के निशानदेही पर दिनाक 12 अक्टूबर 2023 की रात कुमारबाग ओपी अन्तर्गत बंद पड़े रेशम फैक्ट्री के पीछे से उपर्युक्त अपहृत छात्र का पानी में डुबोकर हत्या किया हुआ शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए  जीएमसीएच बेतिया भेजा गया। पोस्टमार्टम के पश्चात शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस को पूछताछ के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी है कि गिरफ्तार आरोपी का मृतक छात्र से अपने परिवार के किसी लड़की से प्रेम प्रसंग के मामले के कारण अपहृत मृतक से पूर्व से खुन्नश रहा, जिसके कारण उस किशोर ने उपर्युक्त तीनो किसी से रंगदारी मांगने के फिराक में रहे, सम्पर्क किया गया और इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया। वर्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिरौती मांगने में प्रयुक्त मोबाईल फोन एवं सीम कार्ड जप्त कर लिए गया है। बेतिया पुलिस की छापामारी दल में माहताब आलम, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर, पुनि कृष्ण कुमार गुप्ता, पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल, पुनि मनीष कुमार थानाध्यक्ष चनपटिया थाना, पुनि अनुज कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष, कुमारबाग ओपी पुनि मो अलाउद्दीन प्रभारी मनुआपुल ओपी,  पुनि निर्भय कुमार राय, जिला आसूचना इकाई,  पुअनि धन्नजय कुमार, जिला आसूचना इकाई, अनि विक्रमा सिंह, अपर थानाध्यक्ष, कुमारबाग ओपी  सिपाही बब्लू / कमलेश जिला आसूचना इकाई, 110  थाना रिजर्व गार्ड, कुमारबाग ओपी शामिल रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply