बाल विवाह मुक्त भारत की ओर बढ़ता क़दम

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत नौतन प्रखंड में बाल विवाह मुक्त भारत बनाने को लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह व बीपीआरओ प्रदीप प्रसाद ने संयुक्त रुप से बाल विवाह उन्मूलन जागरुकता रथ को रवाना किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि बाल विवाह एक जघन्य अपराध है। इसकी रोकथाम के लिए जागरुकता टीम हमेशा तत्पर है। उपर्युक्त कार्यक्रम कैलाश सत्यार्थी, चिल्ड्रेन फाउंडेशन के अंतर्गत प्रयास जैक सोसायटी पश्चिम चम्पारण जिला में संचालित किया जा रहा है। जिससे बाल विवाह मुक्त भारत का निर्माण हो सके। इस अवसर पर प्रयास जैक सोसायटी के सोनू कुमार, प्रखंड समन्वयक श्याम किशोर मिश्र, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुशवाहा, समाजसेवी राजू सिंह, पप्पू चौधरी, पंचायत सचिव, भानु यादव, सन्टू कुमार, प्रधान लिपिक वीरेन्द्र चौधरी, पंचायत सचिव नगीना पासवान, संटू कुमार कर्मी मौजूद रहे।
Post Views: 135