Sat. Mar 22nd, 2025

किसान गुणत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराकर वैश्विक पहचान बनाए रखें

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित समाहरणालय सभागार में शनिवार अपराह्न कृषि विभाग पश्चिम चम्पारण के अयोजकत्व में मर्चा धान का जी आई टैग प्रमाणपत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने की। जियो टैग प्राप्त करने वाला 6 उत्पाद है। पश्चिम चम्पारण का वैश्विक लोगो टैग मर्चा है धान को मिल गया है। जर्दा आम, आनंदी भूजा क्रम में है। जियो टैग के लिए फार्मर्स एसोसिएशन बना, लोगो बनाकर भेजा गया, लगभग तीन वर्ष में जियो टैग मिला है। रामनगर, लौरिया नरकटियागंज, मैनाटांड़ प्रखण्ड में मर्चा धान की खेती होती हैं। माधोपुर कृषि केंद्र के विनोद तिवारी, किसान आनन्द कुमार सिंह उर्फ़ गुड्डू ने बताया कि प्रति एकड़ 100 क्विंटल उपज होती है। जिला पदाधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि किसानों से मर्चा धान व उसके उत्पाद चिउड़ा की गुणवत्ता बरकरार रखते हुए वैश्विक पहचान को बनाए रखें। प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में किसानों को जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने प्रमाण पत्र दिया। जिला कृषि पदाधिकारी प्रणव कुमार राय, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अनन्त कुमार, राजीव कुमार, नीरज सिन्हा व अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply