न्यायालय के आदेश पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज
बेतिया : बेतिया पुलिस अंतर्गत मटियरिया थाना क्षेत्र के शेरपुर मस्जिदवा निवासी रघुनाथ यादव की कतिपय तत्वों द्वारा हत्या कर शव को जलाने के मामले में न्यायालय के आदेश पर रामनगर थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है। एफआइआर उनके पुत्र राजेश यादव की शिकायत पर हुई है। जिसमें उसने अपने पिता रघुनाथ यादव की हत्या कर शव को जला देने का आरोप अपने भाई सुबोध यादव पर ही लगाया है। उसने अपने आवेदन में बताया है कि उसके पिता रघुनाथ यादव को रामनगर के भावल में ससुराल से नवाशा मिला हुआ था। जहा उनके भाई सुबोध यादव रहता था। संपति हड़पने के लिए सुबोध यादव ने खटौरी निवासी हरिनारायण यादव व पांच अन्य लोगों के साथ मिलकर बीते 14 सितंबर को उनके पिता की हत्या कर दी है। उसने जहर देकर या गला घोट कर पिता की हत्या की आशंका जताई है। कोर्ट को दिए आवेदन में उसने बताया है कि जब वह इस संबंध में पूछने गया तो उसके साथ भी गाली गलौज व मारपीट की गई। थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि इस सबंध में मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।