Sat. Mar 22nd, 2025

भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत कर्मचारी डीएन शर्मा की सड़क हादसें में मौत हो गई हैं उसे गंभीर हालत में प. जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर 9 ले जाया गया। वहा इलाज के दौरान इतवार को सबेरे उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक डीएन शर्मा बीएसपी से तीन साल पहले रिटायर हो गए थें। इसके बाद वो ंबीएसपी के ठेका कंपनी के अधीन काम करने लगे थें सेक्टर 1 में बीएसपी मकान में रह रहे थे। शनिवार सबेरे वो माँर्निग वाक में निकले थे।

Spread the love

Leave a Reply