बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गनौली वार्ड नंबर 34 में श्रम दान से निर्माण हो रहा है विशाल शिव मंदिर। इस मंदिर बनाने का जुनून लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है। यहां के अधिकतर लोग खेती किसानी तथा बेतिया शहर में आकर मजदूरी का काम करते हैं। बताया जाता है कि उनके गांव में एक प्राचीन शिव मंदिर है, जो अब जर्जर हो गया है। इसी बीच ग्रामीणों ने इस मंदिर के नवनिर्माण का बीड़ा उठाया और दिन में अपने पेट के लिए मजदूरी और रात में भगवान के दरबार बनाने के लिए श्रमदान करते नहीं थकते। लोगों ने बताया कि इस मंदिर को बनाने के लिए इस गांव के महिला पुरुष तथा बच्चों में काफी उत्साह है। दिन रात लगकर श्रमदान कर यह मंदिर को मूर्त रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हम मंदिर नींव से लेकर छत तक के निर्माण में एक रुपया मजदूरी नहीं लेते हैं। ग्रामीण मजदूर, निः शुल्क मजदूरी कर इस मंदिर के निर्माण में योगदान कर रहे हैं। इस गांव के मजदूरों की श्रमदान की चर्चा प्रत्येक जगह हो रही है। बेतिया की उप महापौर गायत्री देवी के पुत्र रमन गुप्ता उप महापौर प्रतिनिधि ने मंदिर का निरीक्षण किया और छठ घाट, शमसान घाट तथा बन रहे मंदिर की चाहर दीवारी तथा पेवर ब्लॉक लगाने को कहा है। इसके अतिरिक्त श्री गुप्ता ने बताया कि इस मंदिर निर्माण के लिए सभी संभव सहायता करने के लिए तैयार है।
Post Views: 115