Fri. Sep 20th, 2024

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत मैनाटांड़ के चौहट्टा निवासी युवक इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक बन गया है। सहायक प्राध्यापक पद पर उनके चयन से पूरे थरूहट क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। थारू नेता सुमंत महतो ने मैनाटांड प्रखंड के चौहट्टा निवासी भगत नारायण महतो के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि भगत नारायण महतो प्रारम्भ से मेधावी विद्यार्थी रहे हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा नवोदय विद्यालय से हुई और उच्च शिक्षा उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पूरी की है। वर्धा से एमफिल में भगत नारायण महतो गोल्ड मेडलिस्ट है। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान उनके पिता की मौत हो गई। जिसके बाद उन्हें लगा कि उनकी पढ़ाई बंद हो जाएगी, लेकिन गांव के आनंद कुमार ने उन्हें प्रोत्साहित कर उनकी सहायता किया। आनन्द की सहायता से उन्होने पढ़ाई जारी रखा। भगत नारायण महतो चयन इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एसएमएमएस प्रोफेसर के रूप में हुआ है ।अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता के साथ-सा थ गांव के बड़े भाई आनंद कुमार को दिया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply