Sun. Mar 23rd, 2025

 

बिहार सरकार कला संस्कृति एवं युवा विभाग, राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चम्पारण के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय विद्यालीय दक्ष खेल प्रतियोगिता सितंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित: डीएस

बेतिया: बिहार में खेल और खिलाड़ियों पर सरकार ने ध्यान केंद्रित किया है। खेल को सुदृढ़ और खिलाड़ियों में सुधार को लेकर सरकार और खेल संघ गंभीर है। खेलो इंडिया, स्कूली गेम, अन्य बड़े आयोजनों को स्वरुपता प्रदान कर खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। विद्यालयीय स्तर पर खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए शारीरिक शिक्षकों, शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशकों, कस्तूरबा वार्डन को ठोस कदम उठाते हुए, स्वयं दक्ष बनना होगा। उपर्युक्त विचार विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण ने शुक्रवार 15 सितंबर 2023 को नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत लौरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित साहू जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय लौरिया में आयोजित लौरिया व रामनगर प्रखंड के सभी कोटि के विद्यालयों में पदस्थापित शारीरिक शिक्षकों के सेमिनार में वयक्त किया। श्री पंडित ने शिक्षा के साथ खेलों पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। ऐसे में विद्यार्थियों का खेल के प्रति रुझान बढ़ाने, उन्हें आकर्षित करने तथा उनकी मेधा को प्रोत्साहित करने का एक बेहतर अवसर है। यह तभी संभव है जब शारीरिक शिक्षकों, शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशक, इस पर विशेष ध्यान दें। विद्यालयों में पदस्थापित प्रत्येक कोटि के शारीरिक शिक्षक को खेल के प्रति खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने, शारीरिक क्रियाकलाप को बढ़ाने की आवश्यकता है।

उपर्युक्त समीक्षात्मक बैठक में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023-24 के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने आगे कहा कि बिहार सरकार कला संस्कृति एवं युवा विभाग, राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चम्पारण के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय विद्यालीय दक्ष खेल प्रतियोगिता का आयोजन माह सितंबर के अंतिम सप्ताह में जिला के विभिन्न स्थलों व तिथि पर आयोजित की जाएगी। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला खेल पदाधिकारी ने सभी शारीरिक शिक्षको, शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशकों, कस्तूरबा वार्डन को सख्त निर्देश दिया है कि अपने विद्यालय में अलग-अलग खेल विधा की टीम बनाकर नियमित अभ्यास प्रारंभ कर दे, तभी जिला, राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी पदक प्राप्त करेंगे। इस बैठक में प्रखंड लौरिया व रामनगर के सभी कोटि के विद्यालयों में पदस्थापित सभी शारीरिक शिक्षकों, शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशकों, कस्तूरबा वार्डन सहित लगभग 56 शिक्षक ने सेमिनार में अपनी सहभागिता दिखाई। सभी शारीरिक शिक्षकों को जिला खेल पदाधिकारी ने चेतावनी दिया कि विद्यालय में जाकर विद्यार्थियों में खेल के प्रति जागृति पैदा करें। मेडल लाओ नौकरी, पाओ के आधार पर लेवल 10, 7, 6, 1, 2 पर खिलाड़ियों को नौकरी दी जा रही है। सरकार प्रतिवर्ष बिहार के पदक प्राप्त खिलाड़ियों को खेल दिवस के उपलक्ष पर पदक, अंग वस्त्र और नगद राशि देखकर सम्मानित कर रही है। सरकार खेल और खिलाड़ियों के लिए स्कॉलरशिप पॉलिसी लागू करने जा रही है।एलएनजीपी हॉस्पिटल छपरा में अलग से स्पोर्ट्स इंज्यूरी वाला हॉस्पिटल खोलने जा रही है, जहां अभ्यास के दौरान बिहार के चोटिल होने वाले खिलाड़ियों की नि:शुल्क चिकित्सा की व्यवस्था की जा रही है। उपर्युक्त सेमिनार में अनीता कुमारी, पम्मी सैनी, सुनीता कुमार, विजय पाण्डेय, विजय कुमार, प्रमोद चौधरी, हरिवंश मिश्र, आसिफ कलीम उपस्थित रहे। मुख्य प्रशिक्षक विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी एवं अन्य प्रशिक्षक संदीप कुमार और फखरुद्दीन ने खेल के नियमो की जानकारी शिक्षकों को दिया।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply