बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ग्लोरियस पब्लिक स्कूल के पास बहुअरवा जाने वाली सड़क में धनौती नदी पुल के पास एक शव बरामद किया गया है। मृतक ने पैजामा और लाल टी शर्ट पहने हुआ, देखने से प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कर मुंह पर एसिड डाला गया हो। शव का शिनाख्त जगदीशपुर निवासी जटाशंकर सिंह के बड़े पुत्र टूना सिंह के रुप में की गई है। आम लोग से बात करने पर बताया कि तीन दिन पूर्व से लापता बताया गया। पुलिस में गुमशुदगी भी दर्ज नहीं कराई गई। फिलहाल शव को पुलिस ने अंत्य परीक्षण के लिए शव को जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है।