भिलाई सुनना मकान का ताला तोडकर सोने के जेवरात समेंत अन्य सामान पार कर दिया। शीकायत पर पुलिस नें धारा 457,380 के तहत जुर्म दर्ज किया हैं। स्मृतिनगर थाना पुलिस ने बताया कि राधिका नगर सुपेला रहनेवाले सौरभ कुमार सिंह कि स्मृतिनगर सडक न 26 में बहन के ससुराल हैं। और जीजा जी दुबई में काम करते है। वह मकान में सास ससुर भी रहते हैं।
17 जुलाई को सबेरे मकान में ताला बंद कर अपने छोटे बेटे के पास जर्मनी चले गए थे। 6 सितंमर को सबेरे मिला की मकान के ताला टूटा हैं मकान सें सोने के चेयन सोने के रिंग 32 इंच की टीबी चोरी हो गया।