भिलाई देशभक्ति पर बने गदर दो फिल्म देखने बीते बृहस्पतिवार को कांग्रेसी नेता टैक्टर पर सवार होकर वेंकटेष्वर टाँकीज पहुंचे। मेयर नीरज पाल प्रदेश कांग्रेस सदस्य धर्मेद्र यादव खुद टैक्टर को चलाते हुए पहुचे जो लोगों में लोगों में आकर्ष का केंद्र बने रहे। इस दौरान सभापति बंटी गिरवर साहू भी सामिल थे।