ग्राम जुनवानी भिलाई में एक साँप पकडने वाला हिरासिंग यादव का साँप पकडना महगा पडा गया साँप पकडने के दौरान हिरासिंग को साँप डस दिए इसके बाद समय पर अस्पताल नही पहुचाया जिसके कारण उसकी मौत हो गई यह मामला चौंकाने वाली बात है।
हिरासिंग यादव रात के समय कुछ अपने दोस्तो के साथ साँप पकडनें सोमवार को रात करीब 10 बजे के आस पास जेवरा सिरसा साँप पकडने गए थें कोबरा साँप को पकड कर डिब्बा में डल लिया था। उसके बाद में उसके बाद में कई लोगो के कहने पर फोटो खिचाने के लिए बाहर निकाल रहे थे उसी समय साँप नें हिरासिंग यादव को डस दिए