Mon. Dec 23rd, 2024

दुर्ग जिलें में चिकित्सालय में भिलाई बाल चिकित्सा एकाडमी के सौजन्य सें कार्डियों पल्मोनरी रिसासिटेशन आईएपी सीपीआर डे दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल में सीपीआर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विशेशज्ञ चिकित्सको द्वारा सीपीआर से संबंधित जानकारी दी गई तथा आपात स्थिति में सीपीआर देना सिखाया गया।

उक्त कार्यशाला में नर्सिग एंव फिजियोथेरेपी के विद्यार्थी अस्पताल के कर्मचारीयों के साथ साथ मरीजों के साथ आए परिजन भी मौजूद थे। जिसके सासे और धड़कन रुक गयी हो उनके लिए प्रयोग में लिया जाता है। और सांस लेने में सहायता मिलती है।

Spread the love

Leave a Reply