भिलाई बंद सटर के दुकान में तोडफोड कर गाली गलौज करने वाले दो युवको के खिलाफ पुलिस नें जुर्म दर्ज किया है। शिकायत पर पुलिस नें धारा 294,506बी 458,323 के तहत कार्रवाई किया है। छावनी पुलिस नें बताया कि क्वा नं 84 ए काका पान ठेला गुरुद्वारा के पास वार्ड 30 केम्प 1 रहने वाली मंजू देवी ने शिकायत किया है। कि 21 जुलाई के रात अपना दुकान बंद कर परिवार सहित घर में सों रहे थे। इस दौरान स्वीपर मोहल्ला कैंम्प 1 रहने वाला चिन्ना और डाका नाम के दो युवक पहुचे और बंद दुकान के शटर को दोनो पत्थर से मारने लगे। उसके बाद सिगरेट का डिमांड कर रहे थे। उसके परिवार वालो को गाली गलोज कर रहा था।