मैनाटाड़: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने घोड़ासहन नहर के पास से शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए घोड़ासहन नहर के पास की गयी है। कारवाई के दौरान पुरुषोत्तमपुर के मनोज कुमार को शराब के छव बोतलों के साथ धर दबोचा गया। इस सम्बंध में उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज कर मनोज कुमार को न्यायिक अभिरक्षा में बेतिया भेज दिया गया है।