Sat. Jul 27th, 2024
भारत नेपाल मैत्रीपूर्ण सम्बंध की दिशा में सकारात्मक पहल 
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भारत एवं (एपीएफ) नेपाल के मध्य सीमा चौकी नगरदेही में संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। उपर्युक्त बैठक भारत एवं नेपाल की पर सीमा सुरक्षा में तैनात 44 वाहिनी एसएसबी एवं एपीएफ के पदाधिकारियों के बीच हुई। बैठक के क्रम भारत नेपाल सीमा पर कार्मिक सुरक्षा परिदृश्य, सीमा स्तंभ की मरम्मत, सीमा क्षेत्र में अवैध आयात/निर्यात, मादक पदार्थ,फेक करेंसी एवं मानव तस्करी को रोकने जैसे विषयों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम के दौरान भारत (SSB) की ओर से विकास कुमार, कमांडेंट 47 वाहिनी, राजेश कुमार कुजूर, उप-कमान्डेंट 44 वाहिनी, देबा सैकिया, सहायक कमान्डेंट, निरीक्षक/सामान्य  तनोज महाना, निरीक्षक/सामान्य ब्रजेन्द्र प्रसाद, उप-निरीक्षक निर्भय मिश्रा, उप-निरीक्षक- सतपाल सिंह, उप- निरीक्षक आन सिंह, उप-निरीक्षक राजेंद्र एवं नेपाल एपीएफ़ की ओर से सुमन थपलियाल, एसपी एपीएफ 13 वाहिनी, शशि पाण्डेय, एसपी एपीएफ 17 वाहिनी, गोविन्द बहादुर खाती, (डिप्टी एसपी), प्रकाश भुजेल, निरीक्षक, आर.एस. सिलवाल, उप-निरीक्षक उपस्थित रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply