Mon. Sep 25th, 2023

बबलू कुमार पटेल की रपट……….

सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत, परिजनों में शोक


बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र के बेतिया-मोतिहारी मुख्य मार्ग एनएच 727 के जौकटिया वार्ड नंबर 2 निवासी गुदरी यादव उम्र (65 वर्ष) सड़क पार करने के क्रम में हुई दुर्घटना में मौत हो गई। बताया गया है कि अज्ञात कार ने उन्हें रौंद दिया। दुर्घटना में गुदरी यादव की मौत सूचना पर मझौलिया थानाअध्यक्ष अभय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया। अज्ञात कार लाल सरैया की तरफ से बेतिया की तरफ जाने के क्रम में जौकटिया चौक पर वृद्ध गुदरी यादव को कुचल दिया। गुदरी यादव की मौत पर परिजन व्यथित व शोकाकुल हैं।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply