रॉयल बंगाल टाइगर का शावक दिखा
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत इनरवा -पुरैनिया मुख्य मार्ग में बुधवार की सुबह 11 बजे लोगों ने पुरैनिया सरेह में रॉयल बंगाल में टाइगर (बाघ) के एक शावक को मार्ग पार करते देखा। शावक सड़क मार्ग को पार कर गन्ना के खेत में घुस गया। जिसकी जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ उधर उमड़ पड़ी। जिसकी सूचना पर वन विभाग व पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और वन विभाग की टीम शावक का लोकेशन ट्रैक करे में लगी हुई है।हालांकि वर्षा होने के कारण शावक के पद चिन्ह वनकर्मियों को नहीं मिला हैं। मंगूराहा वन रेंज के रेंजर सुनील कुमार पाठक के अनुसार बाघ के शावक को ट्रैक करने के लिए वन कर्मीयों को भेजा गया है। वर्षा होने के कारण पगमार्क ट्रैक करने में कठिनाई हो रही है। बावजू वन कर्मी शावक को ट्रैक करने का प्रयास कर रहे हैं। शावक देखे जाने के बाद लोगों में भय व्याप्त है