Wed. Dec 4th, 2024
बेतिया : मणिपुर की घटना पर केन्द्र सरकार की चुप्पी को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बुधवार को बैरिया में प्रदर्शन किया। इस दौरान  गृहमंत्री का पुतला फूंक नारा बाजी की गई। भाकपा नेता ज्वालाकांत द्विवेदी ने कहा कि दो महिलाओं को नंगा घुमाकर गैंग रेप की घटना से पूरा देश शर्मसार है। डबल  इंजन की सरकार मणिपुर मे शांति बहाल करने मे नाकाम साबित हुई है, मणिपुर जल रहा है। केन्द्र और वहाँ की सरकार अपनी संवेदनहीनता का परिचय दे रही है। वीरेंद्र राव ने कहा कि यही घटना अगर भाजपा के विरोधी पार्टी के शासन वाले राज्य मे हुई रहती तो केन्द्र अपनी पूरी शक्ति उस पार्टी को बदनाम करने मे लगा देती। मणिपुर मे हजारों घर जलकर राख हो गये हैं। महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना हो रही है। किंतु केन्द्र के पीएम व गृहमंत्री इसमे भी राजनीति कर, ऐसी घटना को दबाने का प्रयास कर रहे है। हरिशंकर साह ने कहा कि मणिपुर के लोग सुरक्षा व न्याय के लिए दिल्ली तक पहुँचे है। केन्द्र की सरकार के मंत्री वहाँ जाकर शांति बहाल करने का भी प्रयास नही कर रहे है। इदू अंसारी, बब्लू द्विवेदी, चंद्रिका प्रसाद समेत दर्जनो लोग ने इस घटना को लेकर केन्द्र सरकार के विरोध मे नारा बाजी किया। इन लोगो ने कहा कि केन्द्र सरकार देश मे नफरत का माहौल  पैदा करना चाह रही है, जो बेहतर देश के लिए शुभ संकेत नहीं है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply