बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत श्रीनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना पर 5 लीटर देशी शराब समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है। श्रीनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया की गुप्त सूचना मिली कि एक युवक शराब का कारोबार कर रहा है, जिसकी भनक लगते ही पुलिस ने जगदंबापुर के भरपटिया में छापामारी कर 5 लीटर शराब समेत उसको गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति भरपटिया गांव निवासी सिकंदर चौधरी बताया गया है।