नरकटियागंज। पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना के विक्रमपुर गांव में सोमवार की दोपहर पंडई नदी में डूबने से एक अबोध की मौत हो गई। मृतक विक्रमपुर गांव निवासी जयकरण पंडित का पुत्र राजा कुमार(4 वर्ष) बताया गया है। बताया जाता है कि उपर्युक्त बच्चा अन्य बच्चों के साथ खेलते खेलते नदी में जा डूबा।
गांव वालों के बचाने के पूर्व ही वह दम तोड़ दिया। घटना के बाद से उसके परिजनों का बुरा हाल है।घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को नही दी है।
