बेतिया । शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आयेदिन शिक्षा में सुधार के लिए दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। पश्चिम चम्पारण जिला जिला के मझौलिया प्रखण्ड अंतर्गत मठियाबृत बैठनिया के कनीय शिक्षक के एक व्हाट्सअप ग्रुप बना कर गोपनीयता भंग करने का मामला उजागर हुआ है।
मजे की बात यह है कि व्हाट्सएप ग्रुप में विद्यालय के प्रधानाध्यपक को नहीं रखा गया है। जिससे ग्रुप बनाने वाले शिक्षक की मनःस्थिति को दर्शाता है। उस मामला में प्रधानाध्यपक जितेंद्र नाथ ने बताया कि इस प्रकार की घटना से वे अवगत नही है।अगर इस प्रकार की घटना सत्य है तो कनीय शिक्षक पर अनुसाशनिक कार्रवाई का मांग वरीय पदाधिकारी करेंगे। इस सम्बंध में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि विद्यालय के नाम पर व्हाट्सएप ग्रुप एवं सोशल मीडिया पर प्रदर्शन करने से पहले प्रधानाध्यपक की सहमति आवश्यक है। इस सम्बंध में प्रधानाध्यपक से सहमति की मांग की जाएगी। अगर वह व्हाट्सएप ग्रुप का संचालन करते हैं। अपनी सहभागिता बताएं अन्यथा की स्थिति में ग्रुप संचालक (ग्रुप एडमिन) पर जांचोंपरांत कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 115