Sat. Jul 27th, 2024
लौरिया : नगर पंचायत लौरिया के जेएसआर इंटरनेशनल स्कूल में जनसुराज की नगर पंचायत एवं प्रखंड स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद आफाक आलम उपस्थित रहे। बैठक में जनसुराज के संगठन को गांव वार्ड एवं पंचायत स्तर तक संगठन की मजबूती एवं विस्तार पर चर्चा के अलावे आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं प्रत्येक गांव में बीस सदस्यों को जोड़ने तथा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। सम्मेलन में विधान पार्षद आफाक आलम ने कहा कि जनसुराज का मुख्य उद्देश्य व्यवस्था परिवर्तन है जो पिछले तीस पैंतीस साल से बिहार बदहाल है। यहां के मजदूर बाहर जाते हैं यहां के लोग इलाज के लिए बाहर जाते हैं पढ़ने व कोचिंग की तैयारी हेतु बाहर जाते हैं। जो विचारणीय है। यहां वैसे वातावरण बनाने में असमर्थ हैं। जनसुराज की पहली ईंट बताते हुए सभी को जनसुराज से जुड़ने एवं मजबूत बनाने का आवाहन किया। सम्मेलन की अध्यक्षता देउरवा पंचायत के मुखिया मो सुलेमान एवं मंटु मिश्र ने संयुक्ततः किया, जबकि संचालन प्रभारी सच्चिदानंद पांडेय एवं गयासुद्दीन शेख ने किया। संबोधन करने वालों में जिला अध्यक्ष विकइ महतो, महिला अध्यक्ष स्मिता चौरसिया, कार्यसमिति सदस्य ई अशरफ अली, डा कोदों हवारी, मीरा झा, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजय पाठक, गोलु मुखिया, हाफिज गद्दी, धर्मेन्द्र राम, बद्री पांडेय, मो जहीर, आर के सिंह, करणराज पासवान, राजकेश्वर शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply