Sat. Jul 27th, 2024

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडलीय शहर स्थित 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज ने हैदराबाद सत्याग्रह दयानंद एंग्लो वैदिक विद्यालय नरकटियागंज के साथ सभी सीमा चौकियों में ‘सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम’ कर 4,600 पौधारोपण किया। 44 वाहिनी के कार्यवाहक कमानडेंट हरिमेन्द्र कुमार दुबे ने बताया कि जल जीवन हरियाली अंतर्गत लगाये गए पौधे कल के भविष्य है हमें पौधों कि देख रेख अपने बच्चों जैसे करनी चाहिए।जिससे आज के पौधे कल वृक्ष बनकर ऑक्सीजन का भंडार बन हमारे जीवन मे खुशहाली ला सकेंगे।
एचएसडीएवी स्कूल के प्रिंसिपल प्रशांत कुमार गिरी का कहना है कि एस. एस. बी. के समय-समय पर ठोस कदम उठाये जाते रहे है, जो हमेशा जनहित में होते है, इस पौधारोपण में एस. एस. बी. पदाधिकारी, कर्मी सहित विद्यालय के बच्चे एवं शिक्षक ने बढ़ चढ़ कर प्रदूषण मुक्त जन जीवन में हरियाली के निमित्त पौधारोपण में उत्साह पूर्वक शामिल हुए। बताते चले यह पौधारोपण कार्यक्रम बृक्षारोपण अभियान-2023 के अंतर्गत किया गया।

इस अवसर पर 44 वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेंट हरिमेंद्र कुमार दुबे, उप-कमान्डेंट प्रसनजीत दास, सहायक कमान्डेंट/संचार, योगेश्वर संतोषी, जय प्रकाश, के. सूर्य बाबू सहित वाहिनी मुख्यालय के अन्य बलकर्मी तथा एचएस डीएवी के प्रिंसिपल प्रशांत कुमार गिरी, अभिमन्यु, अध्यापकगण एवं स्कूल के बालक व बालिका के साथ लगभग 300 की संख्या रही। पौधारोपण कार्यक्रम से सम्बंधित जानकारी 44 वाहिनी स.सी.बल नरकटियागंज की प्रचार शाखा ने मीडिया को दी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply