भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए लोस चुनाव को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता : वीरेंद्र प्र गुप्ता
अवधेश कुमार शर्मा
बेतिया: भाजपा हटाओ, फासीवाद मिटाओ। अभियान के तहत हाई स्कूल मैनाटाड़ के परिसर में भाकपा माले का जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए भाकपा माले केन्द्रीय कमेटी के सदस्य व विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि भाजपा और संघी जैसे फासीवादी ताकतें मणिपुर में कुकी, नागा समुदाय के खिलाफ घृणा – नफरत की राजनीति किया। उसका नतीजा है कि मणिपुर में महिलाओं के कपड़े उतारकर उन्हें नंगा घुमाने और उनका यौन उत्पीड़न करना, उन्हें नग्न परेड करने के लिए मजबूर किया गया । विधायक ने आगे कहा कि अगर हम नहीं संभले तो मणिपुर में हुये कृत्य अपने आस पडोस में देखने को भी मिल सकते हैं। बल्कि हम चाहें या नहीं चाहें, हमें उनका हिस्सा भी बनना पडेगा। इसलिए फासीवादी भाजपा को 2024 के चुनाव में उखाड़ फेंकने के लिए लोकसभा चुनाव को जनता का आंदोलन बनाने की जरूरत है। मणिपुर की घटना के जिम्मेदार मणिपुर के मुख्यमंत्री बिरेन सिंह और गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए। प्रशिक्षण शिविर को जिला नेता सुनील कुमार राव,अंचल सचिव अच्छे लाल राम, सुभाषचंद्र कुशवाहा,सीताराम राम, लक्ष्मण राम, अफाक अहमद, फरहान राजा, अखर एमाम, जवाहर प्रसाद,केदार राम, इन्द्र देव कुशवाहा, नन्द किशोर महतो, नन्दु मुखिया, लालाजी यादव,गनेश महंतों, सुरेश दुवे, सुरेंद्र चौधरी, आइसा जिला नेता हसमत, जितेन्द्र उरांव, वीरेंद्र पासवान, रमेश यादव, नजरें आलम,बन्धू राम, राजू यादव, बैरिया अंचल मुखिया संघ प्रवक्ता नवीन कुमार आदि लोगों ने भी अपने अपने विचार को रखा । प्रशिक्षण शिविर में मौजूद माले कार्यकर्ताओं ने फासीवादी ताकतों को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।