भिलाई| साहित्य सृजन परिषद द्वारा 23 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे के आस पास पावस काव्य संध्या गोष्ठी का आयोजन इंदिरा गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल सुपेला रामनगर में किया गया है। मुख्य अतिथि आचार्य डॉ. महेश चंद्र शर्मा होंगे। अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष एनएल मौर्य करेंगे। बौद्ध साहित्य विद रवींद्र गाड़गे, कवयित्री प्रीति सरू विशिष्ट अतिथि होंगे। समिति के उपाध्यक्ष रामबरन कोरी स्वागत भाषण देंगे। उपाध्यक्ष नीता कम्बोज, नीलम जायसवाल का संचालन होगा।