भिलाई के रिसाली सेक्टर में 10 वार्डो करीब 2 करोड के लागत सें सांस्कृतिक भवन का निर्माण किया जावेगा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के अनुसार पर उक्त कार्य स्वीकार किआ गया है। आयुक्त आशीष देवांगन ने बताया कि लगभग 10 वार्डो में सांस्कृतिक भवन बनाने निविदा के प्रक्रिया किए जा रहे है। और इस दौरान अलग अलग समाज प्रमुख वार्डो में भवन निर्माण के मांग किया गया है।