Sat. Jul 27th, 2024

डीएम हरनाटांड़ समेत आधा दर्जन स्थान का अवलोकन किया

थरुहट विकास अभिकरण अंतर्गत चयनित थरूहट उद्योगों का डीएम ने निरीक्षण किया

जल्द बहुरेंगे थरूहट व आदिवासियों की तकदीर: डीएम

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के डीएम दिनेश कुमार राय ने बुधवार को जिला के पदाधिकारियों के साथ हरनाटाड़ समेत आधा दर्जन क्षेत्रों में संचालित विकास कार्यों का निरीक्षण किया। बगहा दो प्रखंड के भड़छी पंचायत मे स्टार्टअप जोन बनाने के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण के साथ हरनाटाड़, मिश्रौली मे चल रहे हस्तकरघा उद्योग, देवरिया तरूआनवा पंचायत भवन, थरूहट व आदिवासी महिलाओं के हाथों बनी, झाड़ू, पतल का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान डीएम दिनेश कुमार राय ने बताया कि थरूहट विकास अभिकरण अंतर्गत हरनाटाड़ क्षेत्र के विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया। जिसमे भड़छी पंचायत मे पूर्व से चयनित स्टार्टअप जोन के लिए भूमि, थरूहट क्षेत्र मे चल रहें आधा दर्शन के करीब मे हस्तकरघा उद्योग, देवरिया तरूआनवा पंचायत के पंचायत भवन,थरूहट व आदिवासी महिला व पुरुषों के हस्तनिर्मित झाड़ू, पतल महदेवा के थारू संस्कृति संरक्षक संग्रहालय समेत अन्य स्थलों का निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि थरूहट के लोग काफी मेहनती है, इस क्षेत्र मे स्टार्टअप जोन व उद्योग लगने से वहाँ के लोगों के अच्छे दिन लौटें। इसके लिए जिला प्रशासन पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। डीएम श्री राय ने बताया कि निरीक्षण के बाद हरनाटाड़ में थारू कल्याण महासंघ मे थारू समुदाय के पदाधिकारियों के साथ थरूहट क्षेत्र मे हो रही समस्या के बारे में जानकारी लिया। उन समस्याओं का सुधार हो सके।इस निरीक्षण के दौरान डीएम दिनेश कुमार राय, डीडीसी अनिल कुमार, बगहा एसडीएम डाक्टर अनुपमा सिंह,समेकित थरूहट विकास अभिकरण पदाधिकारी डाक्टर राजू कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक जिला उद्योग पदाधिकारी, सीओ समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ पंचायत के मुखिया व थारू कल्याण महासंघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।

थरूहट क्षेत्र मे बने समानों को मिलेंगे ब्रांडिंग नाम

हरनाटाड़ के विभिन्न क्षेत्रों मे हस्तकरघा, थरूहट व आदिवासी लोगों के हाथों बने समानो के निरीक्षण के दौरान समानो को देख डीएम दिनेश कुमार राय ने कहा कि थरूहट व आदिवासी लोगों के हाथों समानों के देश के साथ साथ विदेशों मे इसकी पहचान बनाने के लिए इन समानो को एक ब्राडिंग नाम दिया जायेगा ताकी इसकी पहचान देश के विभिन्न राज्यों के साथ साथ विदेशों मे भी मिल सके।

ग्रामीण महिला विकास बुनकर स्वावलंबी सहयोग समिति द्वारा साईकिल व पंखा के लिए सौंपा गया पत्र

ग्रामीण महिला विकास बुनकर स्वावलंबी सहयोग समिति के अध्यक्ष रूकमणी देवी ने हस्तकरघा मे काम करने दूर दूर से आ रही महिलाओं की परेशानियों को देखते हुए निरीक्षण के दौरान डीएम दिनेश कुमार राय को साईकिल व पंखा की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा।

 

निरीक्षण के दौरान किसानों ने समस्याओं को डीएम के सामने रखा

भड़छी पंचायत के किसान विशिष्ट प्रसाद, पारस काजी ने संयुक्त रूप से समस्याओं को जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय के सामने रखते हुए कहा कि खेती के दौरान खेतों मे यूरिया व पटवन की अधिक समस्या होती है। खेतों मे डालने के लिए एक तरफ युरिया नही मिल पाती है तो दुसरी तरह बाजारों के प्राईवेट दुकानों मे चोरी छिपे युरिया की कालाबाजारी होती है तथा खेतों मे पटवन के दौरान नहरों व पईनों से ठीक ढगं से पानी नहीं मिल पाती है। विद्युत विभाग द्वारा कन्केशन के लिए 5 से 6 हजार की मांग की जाती है। नहरों की ठीग ढंग से सफाई नहीं हो पाती है तो दुसरी तरफ 15 वर्ष पुर्व बनी करीब 70 से 80 लाख की लागत से बहुउद्देश्यीय भवन हेंडओभर नही होने के अभाव मे बुरी तरह जर्जर हो चुका है जो जर्जर के कारण टूटने के कगार पर पहुंच गया है।डीएम ने इन सब समस्याओं को सुनते हुए कहा कि यह एक गंभीर मामला है।इसको जांच के लिए अधिकारियों को दिशानिर्देश देकर जांच कराई जायेगी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply