Tue. Nov 5th, 2024

धर्मशाला, शिवालय और जलाशय का जीर्णोद्धार कर सत्यदेव जनसेवा ट्रस्ट ने सौंदर्यीकरण की मांग किया

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत नगर परिषद नरकटियागंज स्थित शहीद बैद्यनाथ धर्मशाला इन दिनों चर्चा में आ गया है। उल्लेखनीय है कि गणेश प्रसाद जायसवाल के दायर पटना उच्च न्यायालय के मामला में पारित न्यायादेश के अनुसार नरकटियागंज सब्जी बाजार आर्यसमाज मंदिर मार्ग से हटाया जाना है। इस बावत सत्यदेव जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अंकित कुमार तिवारी ने शहीद बैद्यनाथ धर्मशाला, धर्मशाला अंतर्गत शिवालय और जलाशय (तालाब) को पुनर्जीवित करने सम्बंधित आवेदन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आमिर सोहैल को उनके कार्यालय में दिया है। उन्होंने कहा है कि शहर के सार्वजनिक धर्मशाला को निजी भूमि साबित कर बेंचने का सिलसिला कई वर्षों से जारी है। इस सम्बंध में नरकटियागंज के कई सामाजिक कार्यकर्ता शहीद बैद्यनाथ धर्मशाला की भूमि संरक्षण के लिए संघर्षरत हैं। उन्होंने न्यायालय तक संघर्ष जारी रखा है, अंकित कुमार तिवारी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से सकारात्मक पहल करते हुए, धर्मशाला, धर्मशाला अंतर्गत शिवालय और जलाशय (तालाब) का जीर्णोद्धार करते हुए सौंदर्यीकरण की मांग किया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply