Sat. Jul 27th, 2024

 

बीईओ और प्रधानाध्यापक की कार्यशैली से सरकार की बदनामी

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत श्रीनगर थाना क्षेत्र के बैजुआ में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंदकिशोर यादव ने गांव के लोगों की निजी जमीन पर दबंगई के बल पर मनमानी करते हुए जबरन शौचालय का निर्माण करा रहे हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों ने अब जिला शिक्षा पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण से गुहार लगाया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिये आवेदन में ग्रामीणों ने बताया है कि नदी के मिट्टी युक्त बालू व घटिया ईट का लगातार प्रयोग प्रधानाध्यापक शौचालय निर्माण में किया जा रहा है। सम्बंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बैरिया से शिकायत करने पर केवल भरोसा दिया जा रहा है, परंतु अब तक निर्माण पर रोक नहीं लगाई जा सकी है। जिससे बीईओ और प्रधानाध्यापक की कार्यशैली से सरकार की बदनामी हो रही है। निर्माण का नहीं रुकना, प्रधानाध्यापक की मनमानी और दबंगई का जीता जागता उदाहरण है, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैजूआ। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की कार्यशैली पर भी प्रश्न चिन्ह है। आखिर बीइओ उमेश प्रसाद के लाख प्रयास के बावजूद भी निर्माण पर रोक नहीं लगाई जा सकी और ना ही निर्माण रुक पाया। डीईओ पश्चिम चम्पारण से संपर्क करने पर उनका फोन रिसीव नहीं होने के कारण उनका पक्ष प्राप्त नहीं हो सका है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply