Thu. Dec 12th, 2024

 

बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत कुमारबाग ओपी पुलिस ने बुधवार की देर शाम गुप्त सूचना पर टीकाछापर स्थित एक गुमटी में संचालित किराना दुकान से चोरी-छिपे शराब बिक्री कर रहे दुकानदार को 9 बोतल रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दुकानदार टीकाछापर निवासी मनोज प्रसाद का पुत्र चंदन प्रसाद (28) बताया गया है। ओपी प्रभारी अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार दुकानदार को गुरुवार को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया। बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम एएसआई बृजकिशोर चौधरी पुलिस बल के साथ गस्ती करने के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी चंदन प्रसाद टीकाछापर स्थित अपने किराना की गुमटी में शराब रखा है। जिसकी वह बिक्री करता है। सूचना के आलोक में जब पुलिस छापामारी को पहुंची तो पुलिस वाहन को देखते ही दुकानदार गुमटी से भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके गुमटी में रखे सफेद रंग के झोले से उत्तरप्रदेश निर्मित 375 एमएल का 09 बोतल रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब बरामद किया।
गिरफ्तार चंदन कुमार ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई रवि कुमार नौतन से अंग्रेजी शराब लाता है। जिसे उसने चोरी-छिपे किराना की गुमटी में रखकर बिक्री करता है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply