बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत सहोदरा के पास बोलेरो की ठोकर से बाइक पर सवार तीन युवक बुधवार को देर शाम गंभीर रुप से घायल हो गए। गंभीर रुप से घायल तीनों युवकों को प्राथमिक उपचार के लिए 8:00 बजे रात गौनाहा रेफरल अस्पताल लाया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रतनी गांव निवासी स्वर्गीय सिदिन मियां का पुत्र मुमताज (28), रामजीत सिंह का पुत्र संतोष कुमार (35) तथा प्रेम नगर गांव निवासी दीनानाथ राम का पुत्र विमलेश कुमार (24) एक बाइक पर सवार होकर जमुनिया से बाजार कर वापस सहोदरा लौटने के क्रम में भिखनाठोड़ी से बोलेरो पर सवार कुछ युवक नरकटियागंज के तरफ जाने के क्रम में तेज गति की बोलेरो ने सहोदरा थाना के समीप बाइक सवार तीनों युवकों को ठोकर मार दिया। जिससे तीनों युवक जख्मी हो गए। गौनाहा रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद गंभीर रूप से जख्मी रतनी गांव निवासी मुमताज व संतोष को जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है। इलाज कर रहे डॉक्टर आशीष कुमार ने बताया कि रतनी के दोनों युवकों के पैर पर गहरा जख्म होने के कारण रेफर कर दिया गया है। दोनों का पैर बुरी तरह से टूट गया है।