दुर्ग जिला के महमरा में डूबने से 2 इंजीनियरिंग छात्रों के मृत्यु हो गए । दोनों छात्रा अपने दोस्तों के साथ मे महमरा एनीकट घूमने फिरने गए हुए थे। नहाने के दौरान अचानक से पानी और हवा तेज प्रवाह में आ गए। और उसी दावरण देखते ही देखते अचानक गायब हो गए। और वह पे मौजूद अन्य छात्रा ने जब शोर आवाज़ मचाया तो क्षेत्र-संबंधी गोताखोर के समूह उसी मौके पर पहुंचा । लगभग 2 घंटे के मेहनत के बाद दोनों लाश को बाहर निकाला गया है ।
यह घटना पुलगांव थाना के अंजोरा पुलिस चौकी इलाके का है। अंजोरा पुलिस के अनुसार मंगलवार को भिलाई के शांति नगर सुपेला रहेनेवाला हर्षित कुमार और महासमुंद रहेनेवाला सुनील साहू अपने साथ पड़ने वाले दोस्तों के साथ महमरा नदी घूमने गए थे। इस बीच नहाने के दौरान सुनील और हर्षित की डूबने से मौत हो गए है।