भिलाई समृ़द्धशाली सुन्दर भिलाई के स्वप्न दृष्टा वैशाली नगर भिलाई के पूर्व विधायक स्व. भजन सिंह निरंकारी का पहला जयंती 1 जून को मनाए गए है। करीब 3 बजे मदर टेरेसा आश्रम शांति नगर भिलाई में सेवा दिवस के रुप में मनाया गाया है। इस अवसर पर बुजुर्ग और कुष्ठ आश्रम में फल वितरण भी हुआ है। और श्रद्धांजलि भी दी गई है। कार्यक्रम में विधायक देवेद्रं यादव नीरज पाल जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर बंटी साहू और अन्य लोग भी मौजुद थे।