Mon. Dec 2nd, 2024

बच्चा चोर गिरोह का आरोपी गिरफ्तार

जय नारायण प्रसाद
बेतिया : गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) पुलिस ने शुक्रवार को नवलपुर पुलिस समेत संयुक्त छापेमारी में चोरी के बच्चे के साथ एक को गिरफ्तार किया है।मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का है जहां नवलपुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी किताब अंसारी के पुत्र बैतुल्लाह अंसारी गोरखपुर में रहकर मजदूरी का कार्य किया करता था। बैतुल्लाह अंसारी द्वारा चार दिन पूर्व ढाई साल के बच्चे को चोरी कर छुपा कर रखा गया था। इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के शाहपुर थाने में बच्चे के पिता ने शिकायत दर्ज करा बच्चे की बरामदगी की गुहार लगाई थी। उसके पश्चात पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर नवलपुर थाना पहुंची।नवलपुर थाने की पुलिस व गोरखपुर पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान में थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी बैतुल्लाह अंसारी को उसके बहन के घर चौतरवा थाना क्षेत्र के सिसवा बसंतपुर गांव से छापेमारी के दौरान आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर चोरी किए गए बच्चे की बरामदगी चौतरवा उसके बहन के घर सिसवा बसंतपुर से की गई। बरामदगी के बाद गोरखपुर पुलिस ने बच्चा समेत आरोपी को अपने साथ गोरखपुर लेकर चली गयी।इस घटना से ग्रामीणों क्षेत्र के लोगों में में भय व्याप्त है।शाहपुर थाने के एसआई प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि चार दिन पूर्व शाहपुर थाना क्षेत्र से उक्त बच्चे की चोरी की गई थी। बच्चे के पिता के शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्चा चोर को गिरफ्तार किया है साथ ही चोरी किए बच्चे को भी बरामद कर लिया है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply