Sun. Nov 10th, 2024

डॉ कलाम यूथ रत्न अवॉर्ड से दिल्ली में राजू कुमार मिश्र होंगे सम्मानित

बेतिया: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत चंपारण की सामाजिक संस्था आस्तित्व फाउंडेशन के संस्थापक दिउलिया स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सुरेश कुमार मिश्र के पुत्र राजु कुमार मिश्र को आगामी जुलाई 2023 को नई दिल्ली में आयोजित अंतराष्ट्रीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इस सम्बंध में एक निमंत्रण पत्र राजु मिश्र को मिल चुका है। उन्होंने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइलमैन के नाम से विख्यात डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर ख़्वाब फाउंडेशन डेशन के तीन दिवसीय 27-28-29 जुलाई 2023 को विश्व यूवा केंद्र , चाणक्यपूरी नई दिल्ली में कलाम यूथ लीडरशिप कॉन्फ्रेंस 5.0 आयोजित की जाएगी। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मलेशिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, सऊदी अरब , अफ्रीका, मालदीव, बर्मा सहित दुनियां भर के 25 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply