चनपटिया थाना की पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मादक पदार्थ के भण्डारण / बिक्री / तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान अंतर्गत बेतिया पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश के आदेश के आलोक में दिनांक 29 जुन 2023 को गुप्त सूचना पर स्टेशन चौक, चनपटिया, वार्ड नं-11 में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चनपटिया (दण्डाधिकारी) के साथ छापामारी कर 520 ग्राम गांजा के साथ नीरज कुमार उम्र 22 वर्ष पिता अशोक साह उर्फ लड्डू साह स्टेशन चौक चनपटिया पश्चिम चम्पारण बेतिया को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में चनपटिया थाना कांड सं-402 / 23 दिनांक-29 जुन 2023 धारा-8 /20 (बी) (ii) (ए) / 22एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया। बेतिया पुलिस बताती है कि गिरफ्तार युवक पूर्व से यह एक सक्रिय मादक पदार्थ तस्कर है। गिरफ्तार युवक का अपराधिक इतिहास खंगालने पर नीरज कुमार उम्र 22 वर्ष, अशोक साह उर्फ लड्डू साह मुफस्सिल थाना कांड सं 721 / 20, दिनांक- 13.11.20, धारा-394 भादवि, मुफस्सिल थाना कांड सं-746/20, दिनांक- 01.12.20 धारा – 25 (1-बी) ए / 26 आर्म्स एक्ट, चनपटिया थाना कांड सं-133 / 23, दिनांक-07.03.2023, धारा-272 / 273 भादवि एवं 30 ए मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम तथा साठी थाना कांड सं-133 / 20, दिनांक- 18.07.20 धारा-30 ए मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम में आरोपी रहा है। पुलिस की छापामारी टीम में पुनि कृष्ण कुमार गुप्ता, सदर अंचल, बेतिया, पुअनि मनीष कुमार, थानाध्यक्ष, चनपटिया थाना, बेतिया, परि पुअनि श्यामली कमल, चनपटिया थाना, थाना रिजर्व गार्ड, चनपटिया थाना शामिल रहे।