Sat. Dec 14th, 2024

शिक्षक कला, रंगमंच  उच्च कोटि का विद्यालय  छत्तीसगढ़ के प्रकाशित  में शिक्षा सम्मान समारोह संस्कार का योजना 29 जून को दोपहर करीब  1:30 बजे के आस पास  शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अंजोरा (ख) में किया गया है।  प्रतिष्ठापक  व संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन ने बताया है  कि सम्मान समारोह के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व पौधरोपण भी किया जाएगा  । मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख होंगे।

अध्यक्ष सरपंच संगीता साहू करेगी। विशिष्ट मेहमान  जनपद सदस्य हरेन्द्र देव धृतलहरे,   डॉ.अंकुश देवांगन, छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री जागेश्वरी मेश्राम, श्रद्धा साहू, निधि , बालूराम वर्मा आदि लोग मोजूद रहेंगे ।

Spread the love

Leave a Reply